दुनिया की सबसे खुबसूरत किन्नर है ये, देखे तस्वीरे

किन्नर का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक अलग ही चेहरा आ जाता है. दशको से किन्नर हमारे बिच में रह रहे है लेकिन समाज उन्हें तीसरी नजर से देखती है और उन्हें समाज में जो इंसान को जगह मिलती है उन्हें समाज में वो जगह नहीं मिली है. कई वर्षो के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें थर्ड जेंडर का दर्जा दिया जिससे उन्हें नौकरी और समाज में अपनी जगह बना सके लेकिन समाज में आज भी उन्हें नहीं अपनाया है.

google search
आपने कहावत सुनी ही होगी किन्नरों का आशीर्वाद बहुत काम करता है. लेकिन समाज उन्हें क्यों नहीं जगह देती अपने समाज में रहने की ये हमें और समाज को सोचना चाहिए आखिर वो भी तो इंसान है. हलाकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ बदलाव देखने को जरुर मिलेंगे. आज हम एक ऐसी खुबसूरत किन्नर के बारे में बताएँगे जिसे देख बॉलीवुड की अभिनेत्रिया भी काफी नहीं है.


हम आपको जिस किन्नर के बारे में बताने जा रहे हैं, उनका नाम बिशेष हुइरेम है जो मणिपुर की रहने वाली है. ये इतनी खुबसूरत है की अगर आप इन्हें देखोगे तो आप भी इनके दीवाने हो जाओगे. इन्होने थाईलैंड में 2004 से शुरू हुई इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन में हिस्सा लिया. ये प्रतियोगिता खाश कर किन्नरों के लिए ही की जाती है. अभी ये मणिपुर में फिल्मो में काम कर रही हैं.


Comments